Rohit Sharma Getting Trolled for PR: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को टीम से अलग कर लिया था, इसी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया। रोहित के इस तरह से प्लेइंग 11 से ड्रॉप होने पर फैंस को काफी हैरानी हुई। वहीं, सोशल मीडिया पर अलग-अलग सेलिब्रिटीज रोहित को सपोर्ट करने के लिए पोस्ट शेयर करते नजर आए।
इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम भी शामिल है। विद्या ने शनिवार को रोहित का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'रोहित क्या सुपरस्टार हैं। थोड़ा रुक कर सांस लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। आपको और ताकत मिले रिस्पेक्ट।' इस ट्वीट के सामने आने के बाद रोहित शर्मा फैंस के निशाने पर आ गए हैं और वो उन्हें PR के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
रोहित शर्मा के PR को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(तो क्या अब पुराने फिल्मी सितारों को एक क्रिकेटर के पीआर स्टंट के लिए भुगतान किया जा रहा है?)
(मुझे सचमुच लगता है कि रोहित का पीआर प्लांटेड है।)
(लोग अब रोहित के पीआर के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, यही कारण है कि लोग पीआर को उल्टा टारगेट कर रहे हैं।)
(कैमरे पर रोहित और उनकी पीआर टीम दोनों अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं कैमरा के सामने बोल रहा है सब अच्छा है और रोहित की पीआर टीम उसको मासूम बता कर सहानुभूति ले रही है।)
(मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि विद्या बालन रोहित के पीआर के लिए इस मीम फेस्ट को शुरू करेंगी।)
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन बातचीत के दौरान बताया था कि उन्होंने अपनी खराब फॉर्म को देखते हुए पांचवें टेस्ट से खुद को अलग करने का फैसला लिया था। इसके साथ हिटमैन ने मजबूत वापसी की भी उम्मीद जताई थी।
वहीं, सिडनी टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रन का टारगेट मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया इस स्कोर को डिफेंड कर पाती है या नहीं।