Rohit Sharma on His Availablity For Perth Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया का कठिन दौरा करना है। पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन से ही वे लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जा सकेंगे। हालांकि, इस दौरे से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दे दिया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी उपलब्धता को संदेह के घेरे में डाल दिया है।
पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से पर्थ टेस्ट में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कुछ भी साफ नहीं किया और मैच खेलने को लेकर संदेह पैदा कर दिया।
रोहित ने कहा, "फिलहाल मैं इस चीज को लेकर कुछ नहीं कह सकता कि क्या मैं जाने वाला हूं या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होता है।"
पर्थ से होगी सीरीज की शुरुआत
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ में 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट के साथ करनी है। पर्थ स्टेडियम में काफी निर्माण कार्य हुए हैं और इसी कड़ी में पिचों को भी बदला गया है। पांच नई पिचें लगाई गई हैं जो पर्थ की स्वाभाविक गति और उछाल वाली पिचें होंगी। इस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली जाने वाली है। यह पूरा दौरा ही भारत के लिए अग्निपरीक्षा होगा क्योंकि WTC फाइनल में जाने के लिए भारत को चमत्कार करने की जरूरत है।
भारत को इस दौरे पर कोई मैच नहीं गंवाना है और साथ ही चार मैचों में जीत दर्ज करनी है। अगर भारत ऐसा कर ले गया तो WTC फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो ये एक चमत्कार भी होगा कि कोई विदेशी टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर बिना टेस्ट गंवाए सीरीज जीत गई हो। अब देखना होगा कि कप्तान रोहित के साथ या उनके बिना भारतीय टीम इस चमत्कार के कितने करीब जा पाती है।