Rohit Sharma With T20 World Cup Trophy: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 का जश्न भारत में अब भी जारी है। 4 जुलाई को भारतीय टीम ने मुंबई में कभी ना भूलने वाला विक्ट्री परेड किया था। भारतीय टीम की विक्ट्री परेड में लाखों की संख्या में फैंस सड़कों पर जश्न मनाते हुए नजर आए थे। टीम के विक्ट्री परेड के बाद सभी खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया गया था। अब इन आयोजनों के बाद टी20 वर्ल्ड कप कप्तान रोहित शर्मा ने खिताब बीसीसीआई को सौंप दिया है। रोहित शर्मा द्वारा खिताब सौंपने का वीडियो सामने आया है।
रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को सौंपी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने हाल ही में अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में ट्रॉफी लेकर आते हुए नजर आते हैं। रोहित ने बीसीसीआई हेड क्वार्टर में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को पोडियम पर रखा। इस दौरान हिटमैन के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला साथ नजर आए। रोहित के ट्रॉफी दिए जाने के बाद यह अब भारत के ऐतिहासिक आईसीसी टूर्नामेंट जीती हुई खिताबों के कलेक्शन में शामिल हो गई है। भारत के लिए यह छठा आईसीसी खिताब है जो टीम ने अपने नाम किया है।
आईसीसी के 6 टूर्नामेंट जीत चुकी है भारतीय टीम
भारत का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सिलसिला 1983 वर्ल्ड कप से शुरू हुआ था। भारत ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद भारत ने साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। 2007 में भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 2011 में भारत ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम को यह उपलब्धि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिली। साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दूसरी बार कब्जा जमाया था। वहीं साल 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।