रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा बेहद प्यारा पोस्ट, रितिका सजदेह ने वर्ल्ड चैंपियन कोच को बताया हिटमैन की ‘Work Wife’

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)
टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

Rohit Sharma special post for Rahul Dravid: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन 29 जून को हुआ था और टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस जीत का जश्न देश में जोरशोर से बना और खिलाड़ी अभी भी खुशी से फूले नहीं समा रहे है। इस जीत में रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। वहीं, मैदान के बाहर से राहुल द्रविड़ ने भी बहुत ही अहम भूमिका निभाई। हालांकि, टीम के साथ द्रविड़ हेड कोच की भूमिका में टूर्नामेंट तक ही थे और अब अलग हो गए हैं। इस बीच रोहित ने वर्ल्ड कप चैंपियन कोच द्रविड़ के लिए एक बेहद प्यारा पोस्ट साझा किया है और उनके प्रति अपने सम्मान को भी व्यक्त किया है।

Ad

रोहित शर्मा का राहुल द्रविड़ के लिए दिल जीतने वाला खास पोस्ट

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के लिए यह पहली आईसीसी ट्रॉफी है। इसी वजह से वह भी बहुत खुश हैं और उन्होंने अब इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ की भी जमकर सराहना की है और उनके प्रति सम्मान दर्शाया है। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया। इस पोस्ट में भारतीय कप्तान ने लिखा,

"प्रिय राहुल भाई, मैं इस पर अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त करने के लिए सही शब्दों को खोजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी भी ऐसा करूंगा, इसलिए यहां मेरा प्रयास है। बचपन से ही मैं आपको अरबों अन्य लोगों की तरह देखता रहा हूं, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला। आप इस खेल के एक पूर्ण दिग्गज हैं, लेकिन आपने अपनी सभी प्रशंसा और उपलब्धियों को दरवाजे पर छोड़ दिया और हमारे कोच के रूप में चले गए और एक ऐसे स्तर पर आए जहां हम सभी ने आपको कुछ भी कहने के लिए पर्याप्त सहज महसूस किया। यह आपका उपहार है, आपकी विनम्रता है और इस खेल के लिए आपका प्यार है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजोया जाएगा।"

रोहित ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि राहुल द्रविड़ को रितिका सजदेह हिटमैन की 'वर्क वाइफ' कहकर बुलाती थीं। उन्होंने कहा,

"मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ के रूप में बुलाती है और मैं भाग्यशाली हूं कि आपको यह बुलाया जा रहा है।"
Ad

हिटमैन ने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा कि यह केवल एक चीज थी जो आपके पास से गायब थी और मैं बहुत खुश हूं कि हमें इसे एक साथ हासिल करने का मौका मिला। राहुल भाई आपको मेरा विश्वासपात्र, मेरा कोच और मेरा दोस्त कहने का सौभाग्य मिला।

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच

बता दें कि टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान भी नहीं हुआ है और इसके लिए इंतजार हो रहा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस पद के लिए गौतम गंभीर के नाम का फाइनल होना तय है और जल्द ही इसकी घोषणा होगी। भारतीय टीम के नए हेड कोच को श्रीलंका दौरे से जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होनी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications