"मेरा काम हमेशा आसान किया"- शिखर धवन के संन्यास पर रोहित शर्मा का इमोशनल ट्वीट

Sneha
Rohit Sharma And Shikhar Dhawan
रोहित शर्मा और शिखर धवन (Photo Credit - X/@ImRo45)

Rohit Sharma tweet on Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। धवन के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट जगत ने उन्हें बधाई दी। धवन के साथ लंबे समय तक खेलने वाले टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी अब उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बता दें, रोहित और शिखर की गिनती भारत की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियों में होती है। रोहित ने धवन के साथ कुछ फोटोज शेयर करते उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

धवन के लिए रोहित का इमोशनल पोस्ट

रोहित शर्मा ने धवन के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी साथ दिखाई दे रहे हैं। ये तब की फोटोज हैं जब टीम इंडिया के लिए साथ खेलते थे। इन फोटोज के साथ रोहित ने लिखा, 'कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक। आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया। द अल्टीमेट जट्ट ।' रोहित शर्मा का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

वनडे फॉर्मेट की सबसे सफल जोड़ी में से एक

एक समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के सलामी जोड़ी की तूती बोला करती थी। इस जोड़ी ने वनडे में 136 पारियों में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। धवन और रोहित की जोड़ी भी वनडे फॉर्मेट में इनकी तरह ही सफल रही। इन दोनों ने वनडे में 117 पारियों में टीम के लिए ओपन किया और इस दौरान दोनों ने मिलकर 5148 रन जोड़े। रोहित और धवन के बीच 18 बार शतकीय साझेदारी हुई जबकि दोनों ने 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

रोहित शर्मा के फैंस ने विराट कोहली को घेरा

रोहित के इस पोस्ट के बाद विराट कोहली फैंस के निशाने पर आ गए हैं। एक फैन ने लिखा, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अंतर यह है कि रोहित शर्मा ने पूरे प्यार और सम्मान के साथ शिखर धवन के साथ उनकी 8 तस्वीरें खोजीं और उन्हें पोस्ट कर दिया, जबकि कोहली ने सिर्फ चैटजीपीटी से एक ट्वीट कॉपी किया और जबरदस्ती पोस्ट किया ताकि कोई भी उन पर शक न कर सके।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now