रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम (Indian Team) में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है। आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा की हेमस्ट्रिंग इंजरी का हवाला देते हुए ऐसा किया गया था। रोहित शर्मा बाद में फिर से खेलते हुए आए और अभी मुंबई इंडियंस के फाइनल में भी वह खेलेंगे। इन सबके बीच बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे की भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया है।
बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी और कहा कि BCCI मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस पर नज़र रखे हुए है और अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति को जानकारी दी है। श्री शर्मा के परामर्श से ऑस्ट्रेलिया में पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें एकदिवसीय और टी 20 सीरीज में आराम करने का निर्णय लिया गया है और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा को शामिल करने का कारण भी है
बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में कहा है कि विराट कोहली पिता बनेंगे इसलिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टेस्ट के बाद वह भारत लौट आएँगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को टीम की मजबूती के लिए रोहित शर्मा को शामिल करना आवश्यक हो गया था। पहले उन्हें तीनों टीमों से ही बाहर रखा गया था। रोहित शर्मा के रहने से टीम में मजबूती बनी रहेगी।
भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पन्त, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाईट के रूप में खेला जाएगा। दौरे की शुरुआत में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इशांत शर्मा भी चोटिल हैं और उनके बारे में बोर्ड ने कहा है कि बेंगलुरु में इशांत शर्मा पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और ठीक होने पर टेस्ट टीम में शामिल किये जाएँगे।