Most runs in successful 300+ chase in ODIs: भारतीय क्रिकेट टीम ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 305 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। भारतीय टीम ने ये मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी ने इंग्लैंड को इस मैच में एक भी बार वापसी करने का मौका नहीं दिया। 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होता है। बल्लेबाजों पर भी ऐसे मौकों पर काफी दबाव रहता है। हालांकि, इसके बावजूद कुछ बल्लेबाजों ने 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जिन्होंने 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए वनडे में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
#3 रोहित शर्मा (787 रन)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए तीसरे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 10 पारियों में 112 से अधिक की औसत और लगभग 105 की स्ट्राइक रेट के साथ 787 रन बना दिए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से तीन शतक निकले हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि अगर भारत को बड़े लक्ष्य का पीछा करना है तो ओपनिंग करते हुए रोहित का बल्ला चलना कितना अहम होता है।
#2 जेसन रॉय (886 रन)
इंग्लैंड की टीम के स्टार ओपनर रह चुके जेसन रॉय ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। काफी आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले रॉय के रहते हुए इंग्लैंड ने कई बार वनडे में 300+ के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया है। रॉय ने 10 पारियों में लगभग 89 की औसत के साथ 886 रन बनाए हैं। वह वनडे में 300+ के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रॉय का प्रदर्शन इसलिए काबिलेतारीफ है क्योंकि उन्होंने 10 पारियों में ही पांच शतक लगा दिए और उन्होंने अपने रन लगभग 125 की स्ट्राइक रेट के साथ भी बनाए हैं।
#1 विराट कोहली (998 रन)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चेज मास्टर की उपाधि ऐसे ही नहीं मिली है। कोहली का स्कोर का पीछा करते हुए प्रदर्शन दुनिया के किसी अन्य बल्लेबाज से कहीं बेहतर रहा है। कोहली ने वनडे में 300+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 11 पारियों में सबसे अधिक 998 रन बनाए हैं।
कोहली इस दौरान सबसे अधिक सात शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली अधिकतर मौकों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाकर लौटे हैं और इसी कारण उनका औसत लगभग 125 का रहा है। आमतौर पर बहुत आक्रामक बल्लेबाजी के लिए नहीं मशहूर इस बल्लेबाज ने अपने रन लगभग 128 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।