3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ओपनर के तौर पर टीम इंडिया के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Neeraj
India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

Most runs as an Opener for India: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित ने धुआंधार बल्लेबाजी की है। उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए भारतीय फैंस की आंखें तरस गई थी। 2023 के वनडे विश्व कप में रोहित ने अपना एक अलग अवतार दिखाया था और अब एक बार फिर उसी अंदाज में उनको बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। कटक में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दौरान रोहित ने तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इसके साथ ही रोहित ने ओपनिंग करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों पर।

#3 सचिन तेंदुलकर (15335 रन)

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 346 मैचों में ओपनिंग की जिसमें 342 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की थी। सचिन ने इस दौरान 48 की औसत के साथ भारत के लिए 15335 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 45 शतक और 75 अर्धशतक भी लगाए। सचिन ने इसी दौरान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बनने की उपलब्धि भी हासिल की थी। सचिन 12 बार शून्य के स्कोर पर भी आउट हुए थे।

#2 रोहित शर्मा (15360* रन)

रोहित ने भारत के लिए अब तक 343 मैचों में पारी की शुरुआत की है। उन्होंने भारत के लिए वनडे और टेस्ट के अलावा टी-20 इंटरनेशनल में भी पारी की शुरुआत की है। इस दौरान उनके बल्ले से लगभग 46 की शानदार औसत के साथ 15360 से अधिक रन निकल चुके हैं।

ओपनर के तौर पर रोहित अब तक भारत के लिए 43 शतक और 80 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट की सर्वोच्च 264 रनों की व्यक्तिगत पारी भी ओपनर के तौर पर ही खेली थी। हालांकि, रोहित ओपनर के तौर पर 20 बार खाता खोले बिना भी आउट हो चुके हैं।

#1 वीरेंदर सहवाग (15758 रन)

वीरेंदर सहवाग आज भी भारत के सबसे सफल ओपनर बल्लेबाज हैं। सहवाग ने भारत के लिए 321 मैचों में ओपनिंग की थी और 388 पारियों में वह बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 42 की औसत के साथ 15758 रन बनाए हैं। सहवाग ने ओपनर के तौर पर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 65 अर्धशतक लगाए हैं और इसके साथ ही उनके बल्ले से 36 शतक भी निकले हैं। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट के अपने दोनों तिहरे शतक ओपनर के तौर पर ही लगाए हैं। इसके साथ ही वनडे में उन्होंने दोहरा शतक भी ओपनिंग करते हुए ही लगाया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications