Veterans whose ODI career may end after CT: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं और सभी की निगाहें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने पर होंगी। 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में कई दिग्गजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब उसमें से अधिकतर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी कई दिग्गज अपनी अहमियत को साबित करने के इरादे से उतरेंगे। हालांकि, यही उनका वनडे फॉर्मेट में आखिरी टूर्नामेंट भी हो सकता है। दिग्गजों की साख दांव पर लगी है क्योंकि उनसे इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। एक नजर डालते हैं ऐसे ही पांच दिग्गजों पर जिनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।
#5 जो रूट
जो रूट टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं, लेकिन उनका लिमिटेड ओवर्स में करियर लिमिटेड ही रहा है। इंग्लैंड की टी-20 टीम से काफी पहले ही बाहर कर दिए गए रूट फिलहाल वनडे क्रिकेट में टीम के अहम सदस्य हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में रूट के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में रूट का बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया था। ऐसे में उन पर यह दबाव और अधिक होगा। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ला नहीं चला तो वह वनडे फॉर्मेट से दूर हो सकते हैं।
#4 मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट में लगभग आठ हजार रन बनाए हैं। 37 साल के रहीम इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने की शुरुआत कर चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रहीम इसी टूर्नामेंट के साथ वनडे को भी अलविदा कह सकते हैं।
#3 रविंद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा फिलहाल तो वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने करियर पर विराम लगाना चाहेंगे। भारतीय टीम भी जडेजा से आगे बढ़ने की कोशिश में है और ऐसे में अगर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी अच्छा रहा तो जडेजा पॉजिटिव नोट पर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
#2 ग्लेन मैक्सवेल
2023 वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल उसके बाद से अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाए हैं। पिछली 10 पारियों में मैक्सवेल का सर्वोच्च स्कोर केवल 30 रन का रहा है। लगातार उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और अच्छे विकल्पों की मौजूदगी के कारण ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनसे आगे बढ़ सकती है।
#1 रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं और उनके फ्यूचर को लेकर काफी बातचीत हो रही है। भले ही रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक लगाया, लेकिन उनके फॉर्म को लेकर सवाल अब भी बरकरार हैं। अगर रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में भी फ्लॉप होते हैं तो उनके ऊपर वनडे क्रिकेट को छोड़ने का दबाव और बढ़ेगा।