Fastest to 9000 ODI Runs as Opener: वनडे क्रिकेट में जब भी सफलतम ओपनिंग बल्लेबाजों की बात होगी, उसमें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जिक्र जरूरी होगा। रोहित अपने करियर की शुरुआत में मध्यक्रम में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन जब उन्हें पारी की शुरुआत का मौका मिला तो इसे पूरी तरह भुनाया और कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम करते चले गए। एक ऐसा ही रिकॉर्ड रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए मैच में अपने नाम दर्ज कर लिया है। रोहित अब वनडे में बतौर ओपनर सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 ओपनिंग बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने का कारनामा किया है। दिलचस्प बात यह है कि टॉप 3 में शामिल सभी बल्लेबाज भारतीय ही हैं।
3. सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे में कई अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी की लेकिन ओपनिंग स्पॉट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा। इसी वजह से गांगुली वनडे में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज ओपनिंग बल्लेबाज हैं। दादा ने 231 पारियां इस कीर्तिमान को अपने नाम करने के लिए ली थीं।
2. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर अभी तक वनडे में सबसे कम पारियों में 9000 रन बनाने वाले ओपनर थे लेकिन अब उनका रिकॉर्ड टूट गया है। सचिन ने बतौर ओपनर दुनियाभर के गेंदबाजों को तंग किया और जमकर रन बटोरे। मास्टर-ब्लास्टर ने रनों के इस आंकड़े को हासिल करने के लिए 197 पारियों का सहारा लिया था।
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अब उन्होंने ओपनर के तौर पर सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी 20 रनों की पारी के दौरान इस कारनामे को अंजाम दिया। रोहित ने ओपनर के तौर पर सिर्फ 181 पारियों में नौ हजार रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर के सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस तरह हिटमैन अब लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं।