Mumbai Indians Defeat Responsible Players : आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने चिर प्रतिद्विंदी मुंबई इंडियंस को आसानी के साथ 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने अर्धशतकीय पारियां खेली और सीएसके को जीत दिला दी।
इस तरह मुंबई इंडियंस के सफर का आगाज एक और बार हार के साथ हुआ है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से रहे जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
3.ट्रेंट बोल्ट
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का काफी दारोमदार ट्रेंट बोल्ट के ऊपर है। हालांकि सीजन के पहले मैच में ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 27 रन दे दिए। वो एक भी विकेट नहीं ले पाए। अगर ट्रेंट बोल्ट अपने शुरुआती स्पेल में एक-दो विकेट चटका देते तो फिर मुंबई इंडियंस की टीम सीएसके के ऊपर दबाव बना सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
2.सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधे पर थी। हालांकि वो कप्तान और एक बल्लेबाज दोनों ही तौर पर इस मुकाबले में फ्लॉप रहे। बैटिंग में उन्होंने 26 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन जरूर बनाए लेकिन उस वक्त उनसे बड़ी पारी की दरकार थी। अगर वो आखिर तक टिके रहते तो फिर मुंबई इंडियंस ज्यादा बड़ा स्कोर बना सकती थी। इसके अलावा कप्तानी में भी उनके गेंदबाजी बदलाव कुछ ज्यादा सही नहीं रहे।
1.रोहित शर्मा
रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 4 गेंदों का सामना किया और खलील अहमद की गेंद पर शिवम दुबे को कैच थमा बैठे। इस बार ईशान किशन नहीं हैं और ऐसे में शुरुआत में ताबड़तोड़ बैटिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधे पर है लेकिन वो इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।