Hindi Cricket News- रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मैच के दौरान पैर में चोट लग गई थी और अब वो टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल या शुभमन गिल को वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पांचवे टी20 मुकाबले में जब रोहित शर्मा 60 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी एक रन लेने के चक्कर में वो चोटिल हो गए थे और उसके बाद वो मैदान पर नहीं आए थे। उनकी जगह के एल राहुल ने कप्तानी की थी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त कई खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है। शिखर धवन चोट के कारण जहां पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे, वहीं दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी काफी समय से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। वहीं अब रोहित शर्मा का भी चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा पांचवें टी20 मैच के दौरान हुए चोटिल, के एल राहुल ने की कप्तानी

हालांकि भारतीय टीम की सबसे खास बात ये रही है कि इन सभी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम ने सभी सीरीज में जीत हासिल की है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज बुधवार 5 फरवरी से खेलनी है। ऐसे में के एल राहुल के साथ अब पृथ्वी शॉ को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। शॉ ने हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 150 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता