पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुदस्सर नजर (Mudassar Nazar) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (Indian vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा से काफी खतरा हो सकता है। मुदस्सर के मुताबिक विराट कोहली से ज्यादा खतरनाक रोहित शर्मा साबित हो सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में ये पहला मुकाबला होगा। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में मुदस्सर नजर ने कहा,
अगर आप स्ट्रेंथ के हिसाब से देखें तो भारतीय टीम पाकिस्तान से आगे है। लेकिन अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी को देखें तो उसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। वहां पर भी वो भारत के खिलाफ पहला मुकाबला हार गए थे लेकिन फाइनल में उन्हें हरा दिया था। अगर इस बार भी वे भारत को हरा देते हैं तो उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा।
रोहित शर्मा ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज हैं - मुदस्सर नजर
मुदस्सर नजर के मुताबिक पाकिस्तान टीम को रोहित शर्मा से काफी बड़ा खतरा हो सकता है। उन्होंने विराट कोहली का भी नाम लिया। उन्होंने आगे कहा,
टी20 में एक बल्लेबाज भी कैमियो पारी खेलकर मैच जिता सकता है। वहीं एक गेंदबाज अकेले दम पर टीम को मैच जिता सकता है। अगर आप भारत और इंग्लैंड के बीच हुई हालिया सीरीज को देखें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं था। यहां तक कि विराट कोहली भी पिछले 2-3 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं। वो लगातार शतक लगाया करते थे लेकिन उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। मुझे लगता है कि विराट कोहली से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा होंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम भारत को कभी भी वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है। हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।