Mahela Jayawardene on Rohit Sharma fitness situation: मुंबई इंडियंस की टीम जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बीती रात आईपीएल 2025 का मुकाबला खेलने उतरी तो एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। रोहित शर्मा प्लेइंग 11 और इंपैक्ट सब्सटीट्यूट वाली लिस्ट दोनों से गायब थे। टॉस के समय MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि रोहित को घुटने में चोट लगी है और इस मैच के लिए वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। रोहित का बाहर होना दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि अधिकतर लोग उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए ही स्टेडियम पहुंचे थे। टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने अब पूरा घटनाक्रम बताया है कि रोहित के इस मैच से बाहर होने से पहले क्या हुआ।
जयवर्धने ने कहा, रोहित को घुटने में चोट लगी थी। कल उन्होंने बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन पैर पर भार नहीं डाल पा रहे थे। आज भी उन्होंने आकर फिटनेस टेस्ट दिया और वापसी की कोशिश की लेकिन उनके लिए भार देना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद उन्हें लगा कि वो इस मैच के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। यही वजह है कि हमने उन्हें इससे पूरी तरह ठीक होने के लिए कुछ अतिरिक्त दिन दे दिए हैं। नेट्स में जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
जब टॉस हो रहा था और हार्दिक यह बता रहे थे कि रोहित इस मैच में खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं है तब रोहित वही मैदान में ही खड़े दिखाई दिए। ट्रेंनिंग किट पहने हुए रोहित मैदान में इधर-उधर घूम रहे थे और उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि उनके घुटने में कोई चोट भी लगी है। मैच के बाद भी उन्हें मैदान पर हंसी मजाक करते हुए देखा गया और इस समय भी उन्हें चलने-फिरने में किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो रही थी। हालांकि चलने-फिरने और मैच में खेलने में काफी अंतर है। बल्लेबाजी करते हुए घुटने पर काफी जोर जाता है। घुटने के पूरी तरह सही नहीं होने की स्थिति में बल्लेबाज कोई भी शॉट खेलने के लिए खुद को अच्छी शेप में नहीं रख सकता है। देखना होगा कि रोहित कब वापसी करेंगे।