Rohit Sharma Leaves for Australia: भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। हिटमैन को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जिससे पता चलता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रितिका सजदेह खुद रोहित को एयरपोर्ट छोड़ने आईं। इस वाकये के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए रोहित शर्मा
बता दें कि टीम इंडिया पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भी शुरू हो चुका है। रोहित पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। दरअसल, उनकी पत्नी रितिका हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते थे। इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्होंने छुट्टी ली थी। हालांकि, पहले से ही खबरें आ रहीं थीं कि रोहित पर्थ टेस्ट के बीच में ही टीम इंडिया को ज्वाइन कर लेंगे।
शनिवार रात को रोहित और रितिका एयरपोर्ट पर पहुंचे। कार से उतरने के बाद रोहित ने रितिका को गले लगाकर उनसे विदा ली और अकेले ही एयरपोर्ट में एंटर हुए। इस दौरान कुछ करीबियों ने रोहित को BGT के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर रहे हैं। बुमराह ने अब तक शानदार कप्तानी की है। मैच की शुरुआत में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन पर सिमट गई। बुमराह ने पंजा खोला था।
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना लिए थे। जायसवाल (90) और राहुल (62) क्रीज पर जमे हुए हैं।
रोहित शर्मा को हासिल करनी होगी लय
रोहित शर्मा के हाल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित का बल्ला पूरी तरह से शानदार नजर आया था और इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। वहीं, कप्तानी को लेकर भी हिटमैन फैंस के निशाने पर थे। BGT में दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को अपना पुराना रूप दिखाना होगा।