Fans Reaction on KL Rahul and Yashasvi Jaiswal Innings: मौजूदा समय में पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ड्राइवर सीट पर नजर आ रही है। टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। टीम इंडिया की पहली पारी में 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन की अहम लीड हासिल करने में सफल हुई।
दूसरी पारी की शुरुआत से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कंगारू गेंदबाजों को दबाव बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया। इनकी नाबाद पारियों की मदद से मेहमान टीम एक बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना लिया थे। यशस्वी जायसवाल (90) और केएल राहुल (62) क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों का कमाल का प्रदर्शन देखकर विराट कोहली भी सैल्यूट करते नजर आए। वहीं, सोशल मीडिया पर केएल राहुल और जायसवाल की खूब तारीफ हो रही है।
पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की पारियों को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(यशस्वी और राहुल को सलाम करते विराट कोहली।)
(यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी की तारीफ करते विराट कोहली।)
(प्रिय केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल, कृपया कल स्वार्थी बनें और बड़े शतक बनाएं।)
(केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल के बीच शानदार ओपनिंग साझेदारी।)
(दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 218 रनों की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया के लिए ड्रीम डे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को धन्यवाद।)
(मुरली विजय के बाद केएल राहुल हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ विदेशी टेस्ट ओपनर हैं। रोहित को वापस आने पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कहना चाहिए।)
गौरतलब हो कि पहली पारी में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो अपनी उपयोगिता साबित करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल ने पहली पारी में भी जुझारू पारी खेली थी और 74 गेंदों में 26 रन की अहम पारी खेली थी। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरे दिन ये दोनों बल्लेबाज बड़ा शतक लगाएंगे।