India vs Australia Perth Test 2nd Day Report: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारतीय टीम के 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 104 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में 46 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना लिए थे। मेन इन ब्लू ने 218 रन की बड़ी लीड हासिल कर ली। यशस्वी जायसवाल (90*) और केएल राहुल (62*) क्रीज पर डटे हुए है।
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने भारतीय टीम को किया परेशान
दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ, तो फैंस को लगा था कि टीम इंडिया से कंगारू टीम के बाकी के तीन विकेटों को हासिल कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट भारतीय टीम ने जल्दी से गिरा दिए थे, लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी मेहमान टीम के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। दोनों ने करीब 18 ओवर्स तक बल्लेबाजी की और 25 रन भी जोड़े। आखिरकार में हर्षित राणा ने इस जोड़ी को तोड़कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत किया। कंगारू टीम की पहली पारी 104 रन पर सिमटी। जसप्रीत बुमराह ने भारत की ओर से पंजा खोला।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने नजरें जमाने के बड़ा ऑस्टेलिया गेंदबाजों की धुनाई की ओर सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए भारत की लीड को 200 के पार पहुंचाया। जायसवाल ने 193 गेंदों पर 90 रन बनाकर नाबाद हैं। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, केएल राहुल 153 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जमाए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 172 रन बना लिए थे और भारत की कुल लीड 218 रन की हो चुकी है।