रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग? सामने आया नया क्रम; एडिलेड में हो सकता है बड़ा बदलाव

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 4 - Source: Getty

Rohit Sharma listed at 5 in team sheet of warm-up match against PM XI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर्थ में पिछले सप्ताह शुरू हुई। पहले मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी और 1-0 की बढ़त ले रखी है। अब दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से होना है, जो कि डे-नाईट होगा। इसी वजह से भारतीय टीम कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय वार्म-अप मैच गुलाबी गेंद से खेल रही है। हालांकि, इस मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस भी नहीं हो पाया था। लेकिन अब दूसरे दिन मौसम का साथ मिल रहा है और दोनों ही टीमें 50-50 ओवर का गेम खेल रही हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया है।

Ad

टीम शीट में रोहित शर्मा का नाम पांचवें स्थान पर

प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ टॉस के बाद ही भारत की टीम शीट चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा का नाम पहले दो स्थान पर नहीं था। उनका नाम टीम शीट में पांचवें स्थान पर है और इसी वजह से चर्चा हो रही है कि क्या रोहित ओपनिंग नहीं करेंगे। वार्म-अप मैच की टीम इंडिया की शीट में यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है और इसके बाद केएल राहुल का नाम है। इन दोनों ने ही पर्थ में ओपनिंग की थी और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया था।

बतौर ओपनर राहुल काफी प्रभावशाली साबित हुए थे। इसी वजह से कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोहित को पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए और राहुल को ही टॉप ऑर्डर में खेलते रहने देना चाहिए। अब देखना होगा कि अभ्यास मैच में रोहित पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे या फिर पारी की शुरुआत करने।

बता दें कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार मां बनी हैं और इसी वजह से रोहित ने कुछ समय उनके साथ गुजारने का फैसला किया था। इसी वजह से वह पहले टेस्ट के बीच टीम इंडिया से जुड़े थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications