IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूकने को लेकर दिया बड़ा बयान, व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में कही खास बात

रोहित शर्मा अपनी धुआंधार पारी को शतक में तब्दील करने से चूक गए (Photos Credit: Getty Images)
रोहित शर्मा अपनी धुआंधार पारी को शतक में तब्दील करने से चूक गए (Photos Credit: Getty Images)

Rohit Sharma on missing century during IND vs AUS super 8 match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत का सुपर 8 के अपने आख़िरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ, जिसने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया को अहम मौकों पर पटखनी दी थी। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ और भारत ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। टीम इंडिया की जीत की नींव खुद कप्तान रोहित शर्मा ने रखी, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली और मैच में अंतर का बड़ा कारण बने। रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Ad

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने शुरुआत से ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा,

"पावरप्ले में यही मेरा काम है। देखें कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं और उनको निशाना बनाएं। उन्होंने अपनी योजना बदली और हवा के खिलाफ गेंदबाजी करने की कोशिश की। स्मार्ट होने की जरूरत थी और मैंने खुद का समर्थन किया। आपको इस पर विचार करना होगा। गेंदबाज स्मार्ट हैं। आपको मैदान के चारों तरफ खेलना होगा। यह अच्छा विकेट रहा। जब आप देखते हैं कि विकेट अच्छे हैं, तो आपको गेंदबाजों पर आक्रमण करने के लिए खुद पर भरोसा करना होगा। मुझे खुशी है कि यह आज काम कर गया।"

हिटमैन को नहीं शतक से चूकने का मलाल

भारतीय कप्तान से आगे शतक से चूकने पर भी सवाल किया गया। इसका उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से जवाब दिया और व्यक्तिगत उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा,

"मैंने आपको पहले भी बताया था कि 50 और 100 का मेरे लिए मायने नहीं रखते। गेंदबाजों को दबाव में रखने की जरूरत है और इसके लिए आपको बड़े स्कोर की जरूरत है। मैं उसी गति से बल्लेबाजी करना चाहता था और आगे बढ़ना चाहता था। आप बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं लेकिन साथ ही आप गेंदबाजों को यह नहीं सोचने देना चाहते हैं कि अगला शॉट कहां आ रहा है, और मुझे लगता है कि मैं आज ऐसा करने में कामयाब रहा।"

सेंट लूसिया में खेले गए मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित की आतिशी पारी की मदद से 20 ओवर में 205/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया एकसमय अच्छी स्थिति में था लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और टीम पूरे ओवर खेलकर 181/7 का ही स्कोर बना पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications