बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देने की अनुशंसा की है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा के जोड़ीदार शिखर धवन को अर्जुन पुरस्कार देने की अनुशंसा भी की गई है। रोहित शर्मा के साथ इशांत शर्मा और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को भी नामित किया गया है। रोहित शर्मा के अलावा बाकी तीनों खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कहा कि रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित किया जाता है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और दीप्ति शर्मा को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया जाता है। बीसीसीआई ने अपनी साईट पर लिखा कि एक जनवरी 2016 से दिसम्बर 2019 के समयकाल को लेकर इन पुरस्कारों के लिए नाम मांगे थे।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वनडे क्रिकेट में कभी बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला
रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है
रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में अभी सफेद गेंद क्रिकेट में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। वर्ल्ड कप इतिहास में पांच शतक एक संस्करण में लगाने के मामले में उन्होंने इतिहास रचा है। इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप को लेकर ही उन्हें इसके लिए चुना गया हो। इसके अलावा वे पहले खिलाड़ी हैं जिनके नाम टी20 में चार शतक हैं और बतौर ओपनर टेस्ट में डेब्यू करते ही दो शतक हैं। बीसीसीआई ने इन सभी बातों का जिक्र करते हुए रोहित शर्मा को राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड देने की अनुशंसा की है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हमने काफी डाटा देखा और कई तरह के पैमाने जांचने के बाद यह फैसला लिया। रोहित शर्मा ने नए आयाम स्थापित करते हुए छोटे प्रारूप में वह कर प्राप्त किया है जो लोग नहीं कर पाते। हमें लगता है कि उनकी नियमितता, कमिटमेंट और लीडरशिप गुण के कारण वे खेल रत्न अवॉर्ड के हकदार हैं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी तगड़ी रही है। वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने अकेले भारतीय टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और काफी रन बनाए। यही वजह रही कि बोर्ड को उन्हें खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित करना पड़ा।