हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस टीम को छोड़ देंगे, क्योंकि वो हार्दिक की कप्तानी से खुश नहीं हैं।
दरअसल आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया था। हालांकि मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के ज्यादातर फैंस पांड्या को कप्तान बनाने के फैसले से नाराज हो गए। फैंस को ये बात पसंद नहीं आई कि रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को मुंबई का कप्तान बना दिया गया। वहीं हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम इस सीजन पहले तीन मैच हार भी चुकी है। इसके बाद हार्दिक पांड्या के ऊपर और भी सवाल उठ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं रोहित शर्मा - रिपोर्ट
अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं। न्यूज 24 में छपी खबर के मुताबिक मुंबई इंडियंस के एक प्लेयर ने बताया कि रोहित शर्मा बिल्कुल भी हार्दिक की कप्तानी से प्रभावित नहीं हुए हैं। इसकी वजह से ड्रेसिंग रूम में दरार पैदा हो गया है। सोर्स के मुताबिक कई फैसलों को लेकर दोनों दिग्गजों के बीच बहस होती है और इससे टीम का माहौल उतना अच्छा नहीं रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या को दो और मैचों का अल्टीमेटम दिया गया है कि वो टीम को मैच जिताएं नहीं तो उन्हें कप्तानी से हटाया भी जा सकता है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। यही वजह थी कि जब हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई तो फिर फैंस की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।