भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा के बीच हुए विवाद पर अपनी राय दी है। स्टार खिलाड़ी ने इस विवाद पर किसी का भी साथ नहीं देने का निर्णय लिया और उन्होंने कहा कि यह जडेजा का व्यक्तिगत मामला है। इसके अलावा रोहित ने यह भी कहा कि क्रिकेटर को फील्ड के बाहर होने वाली चीजों से खुद को दूर रखना चाहिए और केवल खेल पर ध्यान लगाना चाहिए।
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए इस विवाद पर अपनी राय रखी।
रोहित ने कहा, "देखिए एक खिलाड़ी के लिए यह चैलेंज होता है। इस तरह की ध्यान भटकाने वाली चीजें होती रहेंगी, लेकिन हर व्यक्ति अलग होता है और यह उसके ऊपर है कि वह चीजों को किस हिसाब से लेना चाहता है। मेरे लिए जैसा कि मैंने कहा है कि मैं इन सब चीजों से दूर रहना चाहता हूं और इंग्लैंड के मौसम का लुत्फ उठाना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: रोहित शर्मा ने युवराज सिंह से मिली अहम सलाह को लेकर अहम खुलासा किया
रोहित ने आगे कहा कि टीम की जिम्मेदारी है कि आगे बढ़कर बढ़िया खेल दिखाए। फील्ड के बाहर होने विवादों की बजाय रोहित का मानना है कि खिलाड़ियों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
2019 वर्ल्ड कप में संजय मांजरेकर सभी के निशाने पर रहे हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेटर्स पर काफी टिप्पणी की है। मांजरेकर ने हाल ही में रविंद्र जडेजा को कहा था कि वह टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं जिस पर जडेजा ने काफी कड़े शब्दों में मांजरेकर को जवाब दिया था। मांजरेकर की कमेंट्री को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है और ट्विटर उन्हें जमकर गालियां भी पड़ रही हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।