Fans Reaction on Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। मैच के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद अपना नाम वापस ले लिया है और इसके बारे में उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर को भी सूचित कर दिया है। रोहित की जगह अब सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। रोहित के इस तरह से सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद फैंस को लग रहा है कि शायद अब वह दोबारा टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। इसी वजह से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की जबरदस्त बाढ़ आ आई है।
सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना। चन्ना मेरेया मोमेंट।)
(रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर नाम के गलत व्यक्ति से पंगा ले लिया। शर्मा नंबर 1 पर बल्लेबाजी करना चाहते थे, उन्होंने राहुल को नंबर 3 पर उतारा और गिल को टीम से बाहर कर दिया और अब वह खुद टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। रिटायरमेंट लेटर आज रात लोड हो रहा है??)
(गंभीर ने बुमराह के लिए रोहित को हटाया। अंबानी ने पांड्या के लिए रोहित को हटाया।)
(मुझे नहीं लगता कि रोहित इस सीरीज में संन्यास लेंगे।)
(भारत के लिए अच्छी खबर है कि रोहित नहीं खेल रहे हैं।)
(मुझे उम्मीद है कि उन्हें कम से कम एक विदाई मैच घर पर खेलने का मौका मिलेगा। रोहित एरा यहीं खत्म हो गया। बुमराह एरा का समय आ गया है।)
(अच्छा फैसला। उन्होंने हिम्मत दिखाई है और स्वीकार किया है कि वह देश के लिए टेस्ट खेलने के लिए पर्याप्त अच्छे नहीं हैं। कोहली को भी आगे आकर युवाओं के लिए रास्ता बनाना चाहिए।)
(अगर उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है और वह इसके बाद संन्यास ले लेते हैं तो यह उनके जैसे स्टार खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं होगा।)
(बाहर किया गया, बाहर जाने का विकल्प नहीं चुना।)
(समस्या सिर्फ रोहित की नहीं है, इस शर्मनाक प्रदर्शन के लिए पूरी टीम जिम्मेदार है।)