Rohit Sharma on Pakistani Fans : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले पाकिस्तानी फैंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी फैंस की काफी तारीफ की है और कहा है कि पाकिस्तान के फैंस भारतीय क्रिकेटर्स को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं। ये देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है।
टी20 वर्ल्ड कप जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का है। वर्ल्ड कप में हर बार इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को सबसे ज्यादा देखा जाता है। इस बार भी भारत और पाकिस्तान का मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा। भारत और पाकिस्तान के जब भी कोई मुकाबला होता है, तो ये काफी हाईवोल्टेज होता है। जब ये दोनों टीमें मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है और कोई भी उस मुकाबले को हारना नहीं चाहता है।
पाकिस्तान के फैंस हमें काफी प्यार करते हैं - रोहित शर्मा
प्लेयर्स से इतर फैंस भी आपस में कड़ा मुकाबला करते हैं और एक दूसरे की टीमों को हराने की बात कहते हैं। वहीं रोहित शर्मा से जब पाकिस्तानी फैंस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने काफी तारीफ की। रोहित ने दुबई आई पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे पाकिस्तानी फैंस और उनके मैसेज काफी अच्छे लगते हैं। मुझे पता है कि पाकिस्तानी फैंस अपनी क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं। जब हम यूके में होते हैं तो फिर वो हमारे पास आते हैं। तब हमें पता चलता है कि वो इंडियन क्रिकेटर्स को कितना पसंद करते हैं। हम खुद को काफी भाग्यशाली समझते हैं कि हमें पाकिस्तान से इतना प्यार मिलता है।
आपको बता दें कि ओवरऑल हेड डू हेड आंकड़ों में पाकिस्तान की टीम ने भारत से ज्यादा मैच जीते हैं लेकिन वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो यहां पर भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के ऊपर पूरी तरह से भारी है। टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान को कई बार हरा चुकी है।