Virat Kohli Video Call With Pakistani Fan: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हर खेल में होने वाली टक्कर का इंतजार फैंस को काफी रहता है। खासकर क्रिकेट की बात करें तो इन दो देशों के बीच मुकाबले को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। पूरी दुनिया दोनों देशों को क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे से मुकाबला करते हुए देखने के लिए बेचैन रहती है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंध की वजह से दोनों देशों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे से भिड़ते हैं। लेकिन हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फैन से बातचीत में कुछ ऐसा कहा जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम जल्द पाकिस्तान का दौरा कर सकती है।विराट कोहली ने पाकिस्तान जाने की जताई इच्छादरअसल, पाकिस्तान के पर्वतारोही शेहरोज काशिफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शेहरोज भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। शेहरोज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘2022 में मैं नेपाल में था जब एक अजनबी जो मूल रूप से भारतीय थे उन्होंने मेरे काम की तारीफ की। उन्होंने मुझे बताया कि उनका क्रिकेट टीम से संबंध है। इसलिए मैंने मजाक में विराट कोहली से बात करने की इच्छा व्यक्त की। मुझे तब आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मेरी ओर से विराट कोहली को संदेश भेजा और मुझे कोहली से बात करने का मौका मिला। एक पाकिस्तानी होने के नाते मुझे विराट कोहली को इस युग का सबसे महान बल्लेबाज मानने में गर्व होता है।’ View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली ने वीडियो कॉल पर फैन बात करते हुए कहा कि ‘अपने परिवार और दोस्तों को मेरा नमस्कार बोलना। उम्मीद है कि हम जल्द पाकिस्तान जाएंगे, सभी ने अब पाकिस्तान का दौरा करना शुरू कर दिया है।’ विराट कोहली के इसी बयान के बाद माना जा रहा है कि भारत की टीम पाकिस्तान का दौरा करते हुए जल्द नजर आ सकती है।पाकिस्तान के पर्वतारोही शेहरोज साल 2021 में काफी चर्चा में आए थे। वह जुलाई 2021 में केटू माउंटेन पर चढ़ाई करने वाले दुनिया के सबसे युवा पर्वतारोही बने थे। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं।