Rohit Sharma press conference viral video: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, भारत को ऑस्ट्रेलिया में भी 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यही वजह है कि टीम में अनुशासन लाने के लिए बीसीसीआई ने 10 नए नियमों की गाइडलाइन जारी की है। इसमें खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने से लेकर दौरों पर परिवार के साथ समय बिताने को लेकर बनाए गए कई नियम शामिल हैं। बीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियोंं की वाइफ मैच के दौरान सिर्फ 14 दिन तक ही साथ रह सकती हैं। 14 दिन के बाद क्रिकेटर्स की वाइफ को क्रिकेटर्स के साथ रहने की इजाजत नहीं है। इस गाइडलाइन पर कुछ क्रिकेटर्स ने आपत्ति भी जताई है। फैंस के साथ- साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बीसीसीआई के इस नियम पर नाराजगी जाहिर की है।
वहीं अब मामले पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड के लिए स्क्वाड के ऐलान के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा इस मामले पर अजीत अगरकर से बात कर रहे थे, उस वक्त उनका माइक ऑन था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। आपको दिखाते हैं रोहित शर्मा का वायरल वीडियो।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा परिवार के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु होने वाली थी तो रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम का ऐलान करने के लिए बैठे हुए थे।
तभी रोहित शर्मा अजीत अगरकर से कहते हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मुझे एक डेढ़ घंटे के लिए बैठना पड़ेगा, परिवार को दौरे पर ना ले जाने के मामले पर सब मुझसे कह रहे हैं। ये वो सबको दिक्कत है। (दरअसल रोहित शर्मा बीसीसीआई के नए नियम जो कि वाइफ के लिए बनाया गया है उसके बारे में बात कर रहे हैं)। रोहित शर्मा शायद उस टाइम ध्यान नहीं दे पाए कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनका माइक ऑन रह गया।