Big blow for Indian players : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसकी वजह से प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए बीसीसीआई ने कई नए और सख्त नियम लागू किए हैं। साथ ही टीम में एकता और अनुशासन बढ़ाने के लिए 10 गाइडलाइन जारी की। बोर्ड ने इन नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। इन गाइडलाइन में से एक नियम खिलाड़ियों के परिवार को लेकर भी है। बता दें कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर सख्ती बरतते हुए बीसीसीआई ने विदेशी दौरों पर खिलाड़ी को उनके परिवार के साथ ट्रैवल करने की सीमा तय कर दी है। नियम के अनुसार सिर्फ 14 दिन तक ही खिलाड़ी मैच के दौरे के दौरान अपनी वाइफ या परिवार के साथ रह सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई के इस नियम के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को झटका लगा है, जो अक्सर अपने परिवार के साथ नजर आते हैं। 3. रोहित शर्मारोहित शर्मा को मैच के दौरान सपोर्ट करने के लिए रितिका सजदेह अक्सर उनके साथ मौजूद रहती हैं। बहुत ही कम ऐसा होता है कि रितिका अपने हसबैंड को सपोर्ट करने ना जाएं। रितिका ना सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशी दौरों पर भी अपने पति के साथ अक्सर नजर आती हैं। हालांकि, बीसीसीआई के नए नियम के बाद रितिका अब रोहित शर्मा के साथ सिर्फ 14 दिन तक ही रह सकती हैं।2. विराट कोहली विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को अपना लकी चार्म मानते हैं। ऐसे कई मौके हैं जब विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की मौजूदगी में अपना बेस्ट दिया है। इसका ताजा उदाहरण हमें पर्थ टेस्ट में देखने को मिला था, जब अनुष्का की मौजूदगी में कोहली ने शतक जड़ा था। विराट के साथ अनुष्का अक्सर नजर आती हैं लेकिन अब वो सिर्फ 14 दिन तक ही रुक पाएंगी। View this post on Instagram Instagram Post1. केएल राहुल अथिया शेट्टी भी अक्सर अपने पति केएल राहुल के साथ दौरों पर साथ होती हैं। अथिया इन दिनोंं प्रेग्नेंट हैं लेकिन फिर भी वह अपने पति को चीयर करने के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थीं। ऐसे में बीसीसीआई के नए नियम के बाद से अथिया भी कुछ वक्त तक ही अपने पति के साथ रह सकती हैं।