Rohit Sharma reached Oval Stadium: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का जो रोमांच पहले टेस्ट से शुरू हुआ था, वो ओवल में खेले जा रहे पांचवें मुकाबले में भी जारी रही है। इस सीरीज का फैसला मैच के नतीजे के बाद हो जाएगा। इंग्लैंड की टीम मैच जीतने के बाद ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी। दूसरी तरफ, टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ट्रॉफी ड्रॉ करवाना चाहती है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए एक खास शख्स मैदान पर पहुंचे। हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो रोहित शर्मा हैं। जी हां, हिटमैन टीम इंडिया को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं।ओवल स्टेडियम पहुंचे रोहित शर्माबता दें कि रोहित ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने से कुछ दिनों पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसी वजह से शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। रोहित पिछले कई दिनों से इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। इसी बीच वो मैच के तीसरे दिन पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर ओवल स्टेडियम पहुंचे हैं। स्टेडियम से रोहित की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो मैच को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप की वजह से भारत ने मैच पर बनाई पकड़मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 52 रन की लीड ले ली थी। तीसरे दिन की शुरुआत मेहमानों के लिए काफी शानदार रही। जायसवाल और आकाशदीप ने तेज गति से रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए 107 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इस दौरान आकाशदीप ने 94 गेंदों में 66 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। उनका विकेट जेमी ओवरटन ने हासिल किया। आउट होने के बाद आकाशदीप जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो सभी प्लेयर्स ने उनकी जमकर सराहना की।अब जायसवाल का साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं। जायसवाल शतक बनाने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया की बढ़त 150 के पार पहुंच चुकी है। मेन इन ब्लू मौजूदा समय में ड्राविंग सीट पर नजर आ रही है।