रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34 रन से जीत हासिल की। 208 रन बनाने के बाद भी मुंबई इंडियंस के गेंदबाज छोटे मैदान पर सफल रहे। रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपनी जीत का राज बताया है। रोहित शर्मा ने कहा कि गेंदबाज मुझे अपनी योजना के बारे में बताते हैं और मैं उसी आधार पर फील्डिंग सेट कर देता हूँ।
रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे दिमाग में कुल स्कोर नहीं था। गेंदबाजों को हम बैक करते हैं इसलिए वे अपना काम कर पाते हैं। कभी यह काम करता है, कभी नहीं लेकिन आपको बेस्ट गेंद डालनी होती है। मैं उन पर अपनी योजना नहीं थोपकर उनकी योजना पूछता हूँ। उसके बाद मैं फील्ड सेट करता हूँ। आप गेंदबाजी का प्लान लेकर आते हो और ऐसे गेंदबाज होना बहुत अच्छी बात है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी पर दिया बयान
रोहित शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से मैं चूक गया लेकिन आपको मौका मिलता है, तो बेस्ट करने का प्रयास करते हो। गेम के अनुसार हमने मिडिल ऑर्डर तय किया। तीन पावर हिटर होना शानदार है। आज क्रुणाल ने भी अपनी कीमत दर्शाई।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान फ्लॉप हो गए थे लेकिन उनकी टीम के अन्य बल्लेबाजों ने शानदार खेल के प्रदर्शन किया। छोटे मैदान पर 208 रन बनाने के बाद विपक्षी टीम को 34 रन से हराना बड़ी बात होती है। हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी अंतिम 4 गेंदों पर 20 रन बनाए जो काफी अहम साबित हुए। मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैचों में जीत हासिल कर चुकी है और टॉप रन रेट और सबसे ज्यादा अंकों के साथ यह टीम अभी तालिका में एक नम्बर पर है। अगले मैच में उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।