Rohit Sharma Reacts on Rift in Australian Team: पिछले कुछ दिनों से ऑस्टेलियाई टीम में दरार पड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन एक बयान दिया था, जिसके बाद ऑस्टेलियाई खेमे में फूट पड़ने की खबरें सामने आने लगी। उन्होंने अपने टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की थी, जिसके बाद कयास लगने लगे कि ऑस्ट्रेलिया टीम में सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि, पैट कमिंस ने इस तरह की सभी खबरों को खारिज किया था। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मुद्दे पर अपनी अहम प्रतिक्रिया दी है।
ऑस्ट्रेलिया टीम में फूट पड़ने की खबरों पर रोहित ने अहम बयान
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। ये डे-नाइट टेस्ट है, जो कि पिंक बॉल से खेला जाना है। मुकाबले से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में जब रोहित से पूछा गया कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में पड़ी दरार की खबर है? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है। हम बस अपने ड्रेसिंग रूम के बारे में जानते हैं, जहां का माहौल शानदार है।
मालूम हो कि पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का टारगेट मिला था और उसने 12 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। तब हेजलवुड से अगले दिन की योजना को लेकर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि ये सवाल आपको बल्लेबाजों से पूछा चाहिए। मैं आराम करने की कोशिश करूंगा और मेरा पूरा ध्यान अगले टेस्ट पर है। हेजलवुड को दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। चोटिल होने के चलते उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है।
एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी और अच्छा प्रदर्शन भी किया था। एडिलेड टेस्ट में भी अब राहुल ही पारी की शुरुआत करेंगे, कप्तान रोहित ने खुद इस बात का खुलासा किया। वह मिडिल ऑर्डर में किसी पोजीशन पर खेलते हुए नजर आएंगे।