रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप? भारतीय कप्तान ने दिया जबरदस्त जवाब; कही बड़ी बात

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
रोहित शर्मा ने अगले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma Big Statement : भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल जीत लिया है। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया और एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल पर कब्जा जमाया। इस तरह कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई। वहीं इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर काफी कयास लगाए गए कि वो कब तक खेलेंगे। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। कहा जा रहा था कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में अभी समय है और इसी वजह से वो इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं। हालांकि फाइनल मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया कि वो अभी वनडे संन्यास नहीं लेने वाले हैं।

मैं अभी बहुत ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रहा - रोहित शर्मा

इसके बाद फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा क्या अब 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलकर ही संन्यास लेंगे। उन्होंने इस बारे में कहा,

इस वक्त मैं जो आगे आ रहा है उसके बारे में सोच रहा हूं। मेरे लिए यह सही नहीं होगा कि उतनी दूर के बारे में सोचूं। इस वक्त मेरा फोकस अच्छा खेलने और सही मानसिकता को बरकरार रखने पर है। मैं अपने लिए कोई लाइन नहीं खींचना चाहता कि मैं 2027 का वर्ल्ड कप खेलुंगा या नहीं। अभी इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है। मैंने हमेशा अपने करियर में एक-एक कदम करके आगे बढ़ाया है। मैं बहुत ज्यादा दूर फ्यूचर के बारे में नहीं सोचता। पहले भी कभी मैंने ऐसा नहीं किया था। इस वक्त मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और इस टीम के साथ खेलने में मजा आ रहा है। उम्मीद करता हूं कि मेरे साथी खिलाड़ियों को भी मेरी कंपनी पसंद आ रही होगी। इस वक्त सबसे ज्यादा मायने इसी चीज के हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications