Rohit Sharma net worth increase after house rent: रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। वहीं दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था, इसमें भी भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयारी में जुटी हुई है। इसी बीच, रोहित शर्मा को लेकर खबर आई है कि उन्होंने करोड़ों रुपये का एक घर किराए पर दिया है।
रोहित शर्मा क्रिकेट के अलावा ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं। घर को रेंट पर देने के बाद रोहित की नेटवर्थ में भी इजाफा देखने को मिलेगा। आपको बताते हैं रोहित के घर का रेंट कितना है और एक साल में उनकी नेटवर्थ में कितना इजाफा होगा।
किराए पर दिया करोड़ों का घर
रोहित शर्मा ने मुंबई के लोअर परेल में अपनी प्रॉपर्टी 2.60 लाख रुपये प्रति महीने के किराए पर दी है। स्क्वायर यार्ड्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी। स्क्वायर यार्ड्स ने अपने बयान में बताया कि भारतीय टेस्ट टीम और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट का रिव्यू किया है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा का यह अपार्टमेंट लोढ़ा मार्क्विस- द पार्क में स्थित है। इसे मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (लोढ़ा समूह) ने विकसित किया है। यह 7 एकड़ में फैला एक रेडी-टू-मूव रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है।
किराए पर घर देने के बाद नेटवर्थ में भी होगा इजाफा
रोहित और उनके पिता गुरुनाथ शर्मा ने 2013 में 5.46 करोड़ रुपये में लोअर परेल इलाके में यह अपार्टमेंट खरीदा था। करीब 1298 स्क्वायर फीट एरिया वाले इस अपार्टमेंट से रोहित को हर महीने 2.6 लाख रुपये किराए में मिलेंगे। अपार्टमेंट को रेंट पर लगाने के बाद रोहित शर्मा की नेटवर्थ में भी इजाफा होगा। अगर उन्हें हर महीने घर के किराए के रूप में दो लाख साठ हजार रुपये मिलेंगे, तो एक साल में उनकी नेटवर्थ में 31 लाख 20 हजार रुपये का इजाफा होगा। रोहित शर्मा और उनके पिता का इसी सोसायटी में एक और घर था, जिसे उन्होंने 2013 में ही 5.70 करोड़ रुपये में खरीदा था और उसे भी 2024 में किराए पर दिया था।