India vs Pakistan Match in Asia Cup : चैंपियंस ट्रॉफी में हाल ही में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ है। इस मैच में टीम इंडिया ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की। भारत ने दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा हराया। वहीं इस मुकाबले के बाद फैंस को अगली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अगली बार इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला कब होगा। इसको लेकर अहम अपडेट सामने आया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए फैंस को अभी लंबा इंतजार करना होगा। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन हो सकता है और उस दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। कहा जा रहा है कि सितंबर के दूसरे हफ्ते से लेकर चौथे हफ्ते तक टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सकता है।
एशिया कप के दौरान हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसका मतलब कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इसमें नजर नहीं आएंगे क्योंकि इन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। कुल मिलाकर 19 मैच एशिया कप में होंगे। भारतीय टीम इस बार एशिया कप की मेजबान है लेकिन मैचों का आयोजन श्रीलंका या यूएई में हो सकता है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने फैसला किया है कि जब भी एशिया कप की मेजबानी भारत या पाकिस्तान के बीच होगी तो वो न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेला जाएगा।
इस बार एशिया कप में कुल मिलाकर 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग जैसी टीमें भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। नेपाल की टीम इस बार नजर नहीं आएगी क्योंकि वो एशिया कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाए हैं। नेपाल ने पिछला संस्करण खेला था लेकिन इस बार वो टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं।
आपको बता दें कि भारत ने पिछली बार एशिया कप का टाइटल जीता था। भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। टीम इंडिया के नाम सबसे ज्यादा बार एशिया कप का टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है।