'विरोधी चाहे कोई भी...'- रोहित शर्मा ने भरी हुंकार; न्यूजीलैंड सीरीज को लेकर कही बड़ी बात

Photo Credit: X@BCCI Snapshots
Photo Credit: X@BCCI Snapshots

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। दोनों टीमें पहले टेस्ट में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने में सफल रही थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब चाहते हैं कि उनकी टीम इस सीरीज में उससे भी बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

दरअसल, दोनों टीमें टेस्ट मैच के लिए पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। मुकाबले से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी रणनीति को लेकर कुछ अहम खुलासे किए। रोहित ने कहा, 'जब भी किसी टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो वो अलग-अलग चुनौती लेकर आती हैं। न्यूजीलैंड एक अलग टीम है। उनके चैलेंज अलग होंगे, हमने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है और हम उनके खिलाड़ियों को अच्छे से जानते हैं। हम उनकी ताकत और कमजोर के बारे में जानते हैं। लेकिन हमारे लिए जो जरुरी होगा वो ये कि हमने जो पिछली सीरीज में किया, उससे अच्छा हम इस सीरीज में कैसे कर सकते हैं।'

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि विरोधी टीम चाहते कोई भी हो, लेकिन हमारे लिए ये जरुरी है कि हम अपने लिए और अच्छा कैसे कर सकते हैं। हमारा फोकस उन चीजों पर रहेगा, जैसा हमने पिछली सीरीज में खेला है इस सीरीज में उसको और कैसे सुधार सकते हैं। विरोधी टीम की ऊपर ज्यादा फोकस रखने की बजाय, हम कोशिश करेंगे कि हम अपने ऊपर फोकस रखें।

गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच होने वाली ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है। टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। मेजबानों की कोशिश अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखने को होगी।

टेस्ट क्रिकेट में भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच अब तक 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान मेन इन ब्लू ने 22 मैचों में बाजी मारी है। वहीं, कीवी टीम 12 मुकाबले जीतने में सफल रही है। इस दौरान 27 मैच ड्रा हुए हैं। आंकड़ों से साफ पता चलता है कि टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड से भारी है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications