Rohit Sharma and Sanjiv Goenka Talk: रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच नहीं खेला था। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय बताया था कि रोहित को घुटने में चोट लगी है और वह इस मैच के लिए पूरी तरह फ़िट नहीं है। हालांकि लखनऊ जाने के बाद रोहित ने जमकर मस्ती की। रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है और हर टीम में ही उनके कुछ चाहने वाले हैं। लखनऊ की टीम का हिस्सा शार्दुल ठाकुर से रोहित के रिश्ते काफी अच्छे हैं। जब लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हरा दिया तो मैच खत्म होने के बाद रोहित और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत हुई।
रोहित ने गोयनका से कहा, सर आप चिंता क्यों करते हैं जब आपके पास लॉर्ड हैं।
यहां रोहित ने शार्दुल को लॉर्ड कहकर संबोधित किया था। उस समय शार्दुल भी गोयनका के साथ ही थे। शार्दुल और रोहित हाथ मिला रहे थे। मैच से पहले भी एक वीडियो आया था जिसमें शार्दुल ने कहा था कि रोहित मैदान में केवल एक ही व्यक्ति से मिलने आते हैं और वह लॉर्ड शार्दुल हैं। इस पर रोहित ने हंसते हुए ये भी कहा था कि देखो ये कैसा आदमी है जो खुद को ही लॉर्ड कह रहा है।
शार्दुल को शुरुआत में सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के लिए लॉर्ड शब्द का इस्तेमाल किया जाता था। ऐसा कई बाप तब होता था जब वह महंगे साबित हो जाते थे। हालांकि, शार्दुल ने इस ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं दिया और अपने खेल को लगातार निखारते रहे। अब वह खुद इस शब्द का इस्तेमाल अपने लिए करते हैं। शार्दुल अब कई ऐसी चीजें करते भी हैं जिससे ये नाम उनके ऊपर सटीक बैठ जाता है। नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद वह लखनऊ के साथ इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े और अब टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड कर हैं। शार्दुल ने इस सीजन लगातार गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने 19वां ओवर डालते हुए हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से खामोश रखा और लखनऊ के लिए मैच बनाया।