इंग्लैंड टूर के लिए रोहित शर्मा के चयन को लेकर आया बड़ा अपडेट, कप्तानी में होगा बदलाव! धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Rohit Sharma unlikely to pick for ENG Tour: भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछला साल रेड बॉल क्रिकेट में बेहद खराब रहा। उन्होंने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन फिर दूसरे चरण में उनका फॉर्म पूरी तरह निराशाजनक ही रहा और वह रनों के लिए जूझते नजर आए। रोहित ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गईं टेस्ट सीरीज में बल्ले से ज्यादा रन नहीं बनाए, फिर ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी फ्लॉप साबित हुए। आलम यह रहा कि उन्होंने खुद को सिडनी में खेले गए टेस्ट से ड्रॉप कर लिया था। रोहित के टेस्ट करियर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और अब भारत को अगली सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है। ऐसे में रोहित का चयन दौरे के लिए होगा या नहीं, इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Ad

रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर लगेगा विराम!

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा के जून में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना कम है। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रोहित के भविष्य को लेकर अनिश्चितता तब से बनी हुई है जब से उनका खराब प्रदर्शन शुरू हुआ। यह सिलसिला बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से शुरु हुआ और ऑस्ट्रेलिया टूर तक चला। ऐसे में संन्यास से इनकार के बावजूद रोहित को इंग्लैंड टूर पर नहीं चुना जाएगा और कप्तानी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह को सौंपा जा सकता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। बुमराह फिलहाल अपनी बैक इंजरी से उबर रहे हैं और उनके आईपीएल 2025 तक फिट हो जाने की उम्मीद है।

इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं कप्तान

पीटीआई के अनुसार, जसप्रीत बुमराह संभवतः इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। यह रिपोर्ट उस समय आई है जब रोहित ने पहले स्पष्ट रूप से कहा था कि उनके टेस्ट से जल्द ही रिटायर होने की कोई योजना नहीं है। रिपोर्ट में बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया गया, जिसमें कहा गया कि उन्होंने अभी तक पूरी ताकत से गेंदबाजी शुरू नहीं की है और उनके मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 में वापसी करने की संभावना है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि वह (बुमराह) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए वापस आ सकते हैं और फिर इंग्लैंड में भारत का नेतृत्व कर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा के फिर से टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना कम है। यह समझा जाता है कि मुख्य विवाद यह था कि बुमराह ने अभी तक पूरी ताकत से गेंदबाजी शुरू नहीं की है और जो लोग इस मामले से अवगत हैं, उन्होंने कहा कि इतनी कम समय में मैच के लिए फिट होना बहुत मुश्किल है।

कुछ समय पहले रिपोर्ट्स थीं कि भारत की टेस्ट में पूर्णकालिक रूप से जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है लेकिन उनकी फिटनेस के कारण समस्या आ रही है। ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी लीडरशिप के दृष्टिकोण से नजर रखी जा रही है, इसमें ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम शामिल है। अब देखने होगा कि आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications