ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गए थे। शिखर धवन को जहां बैटिंग करते वक्त पसलियों में गेंद लग गई थी तो वहीं फील्डिंग करते वक्त रोहित शर्मा के बाएं कंधे में चोट लग गई थी। अब इन दोनों खिलाड़ियों के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा और धवन के रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले में खेलने को लेकर फैसला मैच के दिन ही किया जाएगा। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कहा कि दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। उनकी फिटनेस पर निगाह रखी जा रही है। तीसरे मुकाबले में दोनों खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं इसका फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। बेंगलुरु में रविवार को तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इसी वजह से इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गई है। अगर इनमें से कोई भी खिलाड़ी बाहर होता है तो ये भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है वनडे टीम में जगह, के एल राहुल की टेस्ट में वापसी संभव
शिखर धवन ने पिछले दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और दूसरे मुकाबले में उन्होंने 96 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा टीम के लिए काफी अहम हैं। अपना दिन होने पर वे अकेले मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। इसलिए तीसरे मैच के लिए दोनों ही खिलाड़ियों का फिट होना जरुर है।
भारतीय टीम पहले से ही कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। हार्दिक पांड्या जहां लंबे समय से बाहर हैं तो वहीं ऋषभ पंत को भी पहले वनडे के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड का बड़ा दौरा करना है और इसी वजह से खिलाड़ियों की फिटनेस अभी टीम के लिए एक चिंता का विषय है।