Rohit Sharma's crucial toss decision: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए पूरा क्रिकेट जगत उत्साहित है। इन दोनों टीमों के बीच टक्कर वनडे में डेढ़ साल बाद हो रही है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश को हराकर किया था, जबकि पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी और उसे न्यूजीलैंड ने धूल चटाई थी। ऐसे में इस मैच में जीत से टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह पक्की करने को देखेगी, वहीं पाकिस्तान खुद को बाहर होने से बचाना चाहेगा। हालांकि, इसके लिए दोनों टीमों को अपने बेहतरीन खेल के साथ-साथ टॉस पर भी निर्भर रहना पड़ेगा, क्योंकि दुबई में टॉस ही बॉस साबित हो सकता है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, इसके बारे में आपको आगे बताते हैं।
दुबई में रोहित शर्मा को टॉस जीतकर क्या करना चाहिए?
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत जरूरी मिली लेकिन देखा गया कि बाद में बल्लेबाजी बिलकुल आसान नहीं लग रही थी। इसी वजह से एकसमय टीम इंडिया मुश्किल में भी नजर आ रही थी लेकिन शुभमन गिल के नाबाद शतक और केएल राहुल की पारी ने भारत को जीत दिला दी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा को टॉस जीतने पर होशियारी दिखानी होगी और पहले बल्लेबाजी का फैसला करना होगा।
इसकी बड़ी वजह है कि अगर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बना दिया तो फिर बाद में पिच के धीमे होने पर इस तक पहुचंना आसान नहीं होगा, साथ ही बड़े स्कोर का दबाव भी काफी होता है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हमने देखा था कि किस तरह टीम इंडिया एक बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ढेर हो गई थी। ऐसे में रोहित को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुननी चाहिए और बड़ा स्कोर बनाकर मोहम्मद रिजवान की टीम को प्रेशर में ला देना चाहिए।
आज के मैच के लिए IND vs PAK टीम की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान एवं विकेटकीपर), इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म, सऊद शकील, सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ