Simon Katich Big Statement On Indian Captain Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में मिली हार के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को काफी ट्रोल किया जा रहा है। उनके परफॉर्मेंस से लेकर टीम में उनकी जगह तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने भी रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा का सेंस ऑफ ह्यमर बहुत अच्छा है और इसी वजह से उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी करना चाहिए।
दरअसल रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान एक इंटरव्यू दिया था जो काफी चर्चा में रहा था। उन्होंने कहा था कि मैं मैच्योर हूं, दो बच्चों का बाप हूं। मुझे पता है कि जीवन में मुझे क्या चाहिए। पांच महीने बाद क्या होगा मुझे इसके ऊपर विश्वास नहीं है। मैं वर्तमान पर फोकस करना चाहता हूं। यह फैसला संन्यास का फैसला नहीं है। मैं बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था और इसी वजह से इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने यह भी कहा था कि मैं काफी समय से इस गेम को खेल रहा हूं। बाहर का कोई भी शख्स यह फैसला नहीं कर सकता है कि कब मुझे रिटायरमेंट लेना है, या कब बाहर बैठना है।
रोहित शर्मा को लेकर साइमन कैटिच की बड़ी प्रतिक्रिया
अब रोहित शर्मा के इस इंटरव्यू को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप रोहित शर्मा के आंकड़ों को देखें तो वो अच्छे नहीं हैं। उन्होंने टीम के हित में खुद को बाहर रखने का फैसला किया। मैंने रोहित शर्मा का वो इंटरव्यू देखा था, जिसमें उन्होंने काफी अच्छी तरह से बात की थी। इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनका स्टैंड-अप कॉमेडी में फ्यूचर है, क्योंकि उनका ह्यमर बहुत ही अच्छा है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने बल्ले से काफी निराशाजनक प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में किया था और इसी वजह से उन्हें खुद को सिडनी टेस्ट मैच से ड्रॉप करना पड़ा था।