Team India Captaincy Issue Ahead IND vs NZ Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का अब तक का सफर शानदार रहा है। ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम ने अपने पहले दो मैच में बांग्लादेश और पकिस्तान को धूल चटाकर सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया था। वहीं न्यूजीलैंड ने जब बांग्लादेश को हराया तो खुद के साथ-साथ टीम इंडिया का भी टॉप 4 का टिकट पक्का कर दिया। अब इन दोनों टीमों की टक्कर 2 मार्च को दुबई में होनी है। इस मैच का विजेता जो भी होगा, वह पॉइंट्स टेबल में अपने ग्रुप में टॉप करेगा, साथ ही सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से टक्कर लेगा। ऐसे में यह मैच काफी अहम होने वाला है। हालांकि, इससे पहले भारत के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है, जो कि कप्तानी को लेकर। आपको हम बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम ने कुछ दिन का ब्रेक लिया था और फिर 26 फरवरी को मैदान में अभ्यास के लिए लौटी। हालांकि, इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जरूर आए लेकिन उन्होंने अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया। बता दें कि रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ही हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे और कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी चले गए। उस दौरान शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जो इस समय उपकप्तान भी हैं। मैच के बाद रोहित ने कहा था कि उनकी इंजरी ठीक है लेकिन अभ्यास ना करके उन्होंने थोड़ी टेंशन जरूर दे दी है। हालांकि, हो सकता है कि रोहित ने एहतियातन ऐसा किया हो।
वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिल रही है कि शुभमन गिल बीमार हो गए हैं और इसी वजह से वह कल अभ्यास सत्र में टीम के साथ नहीं आए । गर गिल की तबीयत ठीक नहीं होती है तो फिर भारत के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में कौन हो सकता है कप्तान?
अगर ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो फिर भारत के सामने किसी और को कप्तान बनाने की चुनौती होगी। इसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम मुख्य रूप से आगे है। ये दोनों पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, पंत को अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।