India vs Afghanistan Semi Final Scenario : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने बुधवार को लाहौर में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, जबकि अफगानिस्तान ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है लेकिन उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से यह दिखा दिया है कि वो इस टूर्नामेंट में सिर्फ हिस्सा लेने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि कुछ करने के लिए आए हैं।
अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं। अगर वो सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो हो सकता है कि उनका भारत से भी मुकाबला सेमीफाइनल में हो जाए। इसके समीकरण बन सकते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है, इस बारे में हम आपको पूरा गणित बताते हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच होने का पूरा समीकरण
भारत की टीम सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। अब अफगानिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो उनके लिए फॉर्मूला एकदम सिंपल है कि वो अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दें। अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो फिर वो 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा दिया तो फिर वो 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। ऐसी स्थिति में ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका पहले और अफगानिस्तान दूसरे स्थान के साथ सेमीफाइनल में जाएगी।
दूसरी तरफ ग्रुप ए में भारत ने अगर न्यूजीलैंड को अपने आखिरी लीग मैच में हरा दिया तो फिर टेबल टॉप कर जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में यह नियम है कि एक ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम का सामना सेमीफाइनल में दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहती है और अफगानिस्तान सेकेंड पर तो फिर भारत और अफगानिस्तान के बीच बेहतरीन सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।