Afghanistan Beat England : अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। लाहौर में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। जबकि अफगानिस्तान की उम्मीदें जिंदा हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर सिमट गई।
इब्राहिम जादरान ने खेली अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले स्पेल में जबरदस्त गेंदबाजी करके अफगानिस्तान को कई झटके दिए। इसी वजह से अफगानिस्तान ने 37 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के बीच चौथे विकेट के लिए 103 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी खेली। उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जादरान ने 146 गेंद पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 177 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
उनके अलावा हशमतुल्लाह शाहिदी ने 40 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 31 गेंद पर ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने भी आखिर में आकर काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंद पर 40 रन बनाए। इसी वजह से अफगानिस्तान की टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 64 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए लंबे समय बाद लगाया जबरदस्त शतक
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने भी 30 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे। फिल साल्ट 12 और जेमी स्मिथ 9 रन ही बना सके। बेन डकेट ने जरूर 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद हैरी ब्रूक ने 21 गेंद पर 25 और कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंद पर 38 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन 10 रन ही बना सके। जो रूट एक छोर पर टिके हुए थे। उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम को इसी वजह से हार का सामना करना पड़ा। जो रूट ने 111 गेंद पर 11 चौका और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह ओमरजई ने 5 विकेट लिए।
अब इस हार के साथ ही इंग्लैंड का सफर भी चैंपियंस ट्रॉफी में समाप्त हो गया है। उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था और अब अफगानिस्तान ने भी उन्हें शिकस्त दे दी है। इस तरह दो मैचों में दो हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में उनका सफर समाप्त हो गया है।