Ibrahim Zadran Big Records : अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में तबाही मचा दी। उन्होंने 146 गेंद पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 177 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। वहीं इब्राहिम जादरान ने भी अपनी इस शानदार पारी के दम पर कई सारे बड़े रिकॉर्ड बना दिए।
हम आपको बताते हैं कि इब्राहिम जादरान ने अपनी इस धुआंधार पारी के दौरान कौन-कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए।
5.अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़े वनडे स्कोर का रिकॉर्ड
इब्राहिम जादरान ने अपनी इस पारी से अपना ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज का वनडे में यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। जादरान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इससे पहले 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 122 रन बनाए थे।
4.चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज
इब्राहिम जादरान अब अफगानिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने का कारनामा किया था और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी इतिहास रच दिया है।
3.आईसीसी वनडे इवेंट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
इब्राहिम जादरान अब आईसीसी के वनडे इवेंट में सबसे कम उम्र में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने 24 साल 163 दिन की उम्र में 175 रनों की पारी खेली थी। जादरान ने अब 23 साल 76 दिन की उम्र में 177 रन बना दिए हैं।
2.चैंपियंस ट्रॉफी में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज
इब्राहिम जादरान अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2000 में नाबाद 141 रन बनाए थे। अब जादरान उनसे आगे निकल गए हैं।
1.चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
इब्राहिम जादरान अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही 165 रन बनाए थे। अब जादरान ने 177 रन बनाकर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।