IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज समापन की तरफ बढ़ चुकी है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे आज यानी 12 फरवरी को खेला जाना है। इस मैच का वेन्यू अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। टीम इंडिया ने शुरूआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्ज़ा कर लिया है और अब उसकी नजर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी। वहीं इंग्लैंड की टीम पलटवार करने को देखेगी और जीत के साथ दौरे का समापन करना चाहेगी। हालांकि, मेहमान टीम के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
अहमदाबाद में भी कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर खास नजर होगी, जो इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
5. मोहम्मद शमी
चोट से वापसी करने वाले मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच में नजर आए। इस दौरान शमी अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए लेकिन तीसरे वनडे में अगर वह रंग में दिखे तो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। शमी अगर 3 विकेट ले लेते हैं तो वह पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के साथ संयुक्त दूसरे सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। मुश्ताक ने 104 मैचों में ऐसा किया था, वहीं शमी भी 104वां वनडे खेलने उतरेंगे।
4. हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अहमदाबाद में खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। हार्दिक के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी 196 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में वह तीसरे वनडे में 4 विकेट लेकर 200 विकेटों के आंकड़े को हासिल कर सकते हैं।
3. शुभमन गिल
धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह मौजूदा सीरीज में लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं और तीसरे वनडे में भी उनसे अच्छी पारी की आस होगी। गिल वनडे फॉर्मेट में 2500 रन पूरे करने से से सिर्फ 25 रन पीछे हैं। अगर वह इन रनों को तीसरे वनडे में पूरा कर लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज ढाई हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह हाशिम अमला (53 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
2. रोहित शर्मा
कटक में रोहित शर्मा ने जबरदस्त शतक जड़ा था लेकिन वह अपने वनडे करियर के 11000 रनों के आंकड़े को हासिल करने से 13 रन दूर रह गए थे। ऐसे में अहमदाबाद में रोहित इन रनों को पूरा करते ही वह ग्यारह हजार रन इस फॉर्मेट में पूरा करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।
1. विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला मौजूदा सीरीज में अभी तक नहीं चला है और इसी वजह से वह वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए हैं। हालांकि, उनके पास इस रिकॉर्ड को तीसरे मैच में भी अपने नाम करने का मौका होगा और इसके लिए उन्हें 89 रनों की जरूरत है।