IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज अब समापन की तरफ है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब तीसरा और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया का प्रयास इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने का होगा, वहीं इंग्लैंड की टीम दौरे का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगी, जिसके कारण फैंस को जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
मौजूदा सीरीज के पहले दो मैच में फैंस को अभी तक सिर्फ एक ही शतक देखने को मिला है, जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से कटक में खेले गए पिछले वनडे में आया था। हालांकि, दोनों ही टीमों में कुछ बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और इसी वजह से तीसरे वनडे में कुछ बड़ी पारियां देखने को मिल सकती हैं। आइए नजर डालते हैं, उन 3 बल्लेबाजों पर जो तीसरे वनडे में शतक जड़ सकते हैं।
3. जो रुट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट की चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत के खिलाफ सीरीज से वनडे टीम में वापसी हुई है। रुट ने पहले वनडे में खास कमाल नहीं किया था लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 69 रन बनाए थे। वह काफी अच्छी लय में लग रहे थे और उनके बल्ले से शतक के आसार नजर आ रहे थे। हालांकि, वह चूक गए लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह अहमदाबाद में शतक नहीं जड़ सकते।
2. शुभमन गिल
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों वनडे में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। गिल पहले वनडे में शतक के नजदीक जाकर 87 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 60 रनों की पारी आई थी। ऐसे में उनका फॉर्म बेहद ही शानदार नजर आ रहा है और इसी वजह से अहमदाबाद में उनके बल्ले से शतक आ सकता है।
1. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो चुकी है और उन्होंने कटक में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रोहित ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने करियर का 32वां वनडे शतक जमाया। हिटमैन को व्हाइट बॉल का फॉर्मेट काफी रास आता है और जिस तरह की फॉर्म उन्होंने दूसरे वनडे में दर्शाई थी, इसमें कोई शक नहीं कि वह तीसरे वनडे में भी शतक जड़ दें। ऐसे में रोहित पर एक बार फिर से सभी की नजरें रहने वाली हैं।