भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच नागपुर टेस्ट मैच पिच की वजह से ज्यादा चर्चा में रहा। सीरीज के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने पिच को लेकर काफी शोर-शराबा किया कि उन्हें रैंक टर्नर पिच मिलेगी। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये देखकर काफी दुख हुआ कि स्किल से ज्यादा पिच को लेकर चर्चा हो रही थी।
दरअसल टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के मन में ये डर बैठ गया था कि उन्हें रैंक टर्नर विकेट मिलेगा। इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की और भारत के रणजी खेलने वाले गेंदबाजों को बुलाकर जमकर अभ्यास भी किया। सीरीज के आगाज से पहले ही पिच को लेकर काफी बात हुई लेकिन इन सबके बावजूद कंगारू टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही और कभी भी भारतीय टीम को टक्कर नहीं दे पाई। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
नागपुर की पिच को लेकर अश्विन और रोहित शर्मा के बीच हुई बातचीत
मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा से पिच को लेकर सवाल किया। अश्विन ने कहा,
सोशल मीडिया पर पिच को लेकर काफी बात होती है, खासकर मेहमान टीम इस बारे में ज्यादा चर्चा करती है। हालांकि जब आप बैटिंग कर रहे थे तब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। इसका राज क्या है ? क्या हमने अलग पिच पर खेला ?
रोहित शर्मा ने इसके जवाब में कहा,
हमने भी उसी पिच पर खेला लेकिन हमारे ड्रेसिंग रूम में स्किल पर बात हुई कि इस तरह की पिच पर किस तरह से खेलना चाहिए। ये मेरी समझ से बाहर है कि पिच को लेकर इतनी बात क्यों हो रही है। ये काफी दुख की बात है कि हमारे स्किल को लेकर कोई बात नहीं हुई।