संन्यास से वापसी करने वालों पर भड़के रोहित शर्मा, T20I से खुद के रिटायरमेंट को बताया सही 

South Africa v India: Final - ICC Men
टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma no plan to reverse t20i retirement decision: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने उसी दौरान टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने दुनिया के कई ऐसे क्रिकेटरों पर निशाना साधा है जो संन्यास के बाद, फिर से फैसला बदलकर खेलने लगते हैं। रोहित ने कहा कि इन लोगों ने ही रिटायरमेंट को मजाक बनाकर रख दिया है।

बता दें कि रोहित शर्मा 14 साल तक भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक का सफर भारतीय टीम के साथ तय किया। रोहित के साथ ही विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी खिताबी जीत के बाद, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

संन्यास से वापसी की संभावना पर क्या बोले रोहित?

जियो सिनेमा के साथ खास बातचीत में, रोहित शर्मा ने कहा:

"इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट में रिटायरमेंट एक मजाक बन गया है। क्रिकेटर पहले संन्यास की घोषणा करते हैं, लेकिन वापस से खेलने के लिए फिर मैदान पर लौट आते हैं। हमारे भारत में कभी भी ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, मैं अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी देख रहा हूं, जो संन्यास की घोषणा करते हैं और फिर यू-टर्न मार देते हैं ताकि आप कभी भी जान ही न सकें कि वह वास्तव में कब रिटायर हुए हैं। हालांकि, मेरा निर्णय पूर्ण रूप से अंतिम है और मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं कि यह मेरा टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहने का सही समय था।"

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की खिताबी जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 36.71 की औसत से 257 रन बनाए थे। रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद, रोहित टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। रोहित के करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने भारत के लिए कुल 159 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 140.89 की स्ट्राइक रेट से 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 4231 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now