चेन्नई में रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े, जानिए कौन दिग्गज है आगे

South Africa v India: Final - ICC Men
जानें चेन्नई में कैसा है रोहित और विराट का प्रदर्शन

Virat Kohli and Rohit Sharma Stats Comparison at Chepauk: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी लंबे समय बाद मैदान पर सफेद जर्सी में दिखेगी। इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भारतीय टीम की जगह पुख्ता करने को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार प्रदर्शन की उम्मीद से उतरेंगे। ऐसे में भारत के पास घरेलू मैदान का फायदा भी मौजूद रहेगा। ऐसे में आज हम एमए चिदंबरम स्टेडियम में विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज आंकड़ों की तुलना करने जा रहे हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित होने वाले सीरीज से पूर्व विराट कोहली चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 4 टेस्ट, 9 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैदान पर कुल 2 टेस्ट, 2 टी20 और 8 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। फिलहाल, इस मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद के लिए जानी जाती है, जिसके चलते संभवत: दोनों टीमों के स्पिनर मुकाबले में अहम योगदान निभा सकते हैं।

मैदान पर विराट कोहली के आंकड़े

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में चेपॉक स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 9 वनडे मैच खेलते हुए कुल 422 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के नाम 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। इसी के साथ मैदान पर खेले गए अपने इकलौते टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में विराट कोहली ने 41 गेंद में 70 रनों की शानदार पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर कुल 4 मुकाबले खेलते हुए 44.50 की औसत से 267 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट में विराट ने 1 शतक भी जड़ा है।

चेपॉक में रोहित शर्मा के आंकड़े

वर्तमान भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े चेपॉक स्टेडियम में विराट कोहली की तुलना पर कुछ खास नजर नहीं आते हैं। इस दौरान रोहित शर्मा इस मैदान में 8 वनडे मुकाबले खेलते हुए महज 140 रन बनाने में ही सफल रहे हैं। वहीं, 2 टी20 मुकाबलों में रोहित शर्मा के नाम सिर्फ 8 रन दर्ज हैं। हालांकि, टेस्ट मैचों में रोहित ने एमए चिदंबरम मैदान पर कुछ शानदार पारियां जरूर खेली हैं। रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेलते हुए 51.25 की औसत से कुल 205 रन बनाए हैं, जिसमें 161 रनों की एक पारी भी शामिल है।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
App download animated image Get the free App now