3 Indian Batters who failed to score century in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर लगातार तैयारियां जारी हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है, जिसके मद्देनजर पुख्ता इंतजाम को लेकर आईसीसी भी लगातार पीसीबी के संपर्क में है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी आयोजन 2017 में हुआ था, जिसमें भारत को हराते हुए पाकिस्तान ने खिताबी जीत हासिल की थी।
टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, सभी को बराबर सफलता हासिल नहीं हुई। ऐसे में आज हम आपको उन 3 दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं बनाया।
Champions Trophy में एक भी शतक नहीं जड़ सके ये 3 भारतीय दिग्गज
3. युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम को 2 बार वर्ल्ड खिताब जिताने में अहम योगदान देने वाले युवराज सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक नहीं जड़ सकेऔर अब रिटायर भी हो गए हैं। युवराज सिंह ने 2000 से 2017 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 18 मुकाबले खेले, जिसमें 3 अर्धशतक के साथ 376 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 84 रन रहा।
2. विराट कोहली
वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाजों में लिया जाता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफेद गेंद से कमाल करने वाले विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी एक भी शतक जड़ने में नाकाम रहे हैं। कोहली ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 के बेस्ट स्कोर के साथ कुल 529 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के नाम 5 अर्धशतक दर्ज हैं।
1. राहुल द्रविड़
पूर्व भारतीय हेड कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम क्रिकेट की कई शानदार पारियां जुड़ी हुई हैं। हालांकि, उन्हें वह बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने में सफल नहीं हो सके। आंकड़ों की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 19 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक की मदद से कुल 627 रन बनाए हैं।