अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहते हैं युवराज सिंह? दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

युवराज सिंह
युवराज सिंह की तस्वीर (photo credit: x.com/saytopriyanshu)

Yuvraj Singh Biopic: क्रिकेट जगत में कई क्रिकेटर्स की बायोपिक बन चुकी है, जिसमें उनके जीवन के बारे में, उनकी क्रिकेटजर्नी, लाइफ और परिवार से जुडे अहम किस्सों के बारे में बताया गया है। वहीं इसी कड़ी में एक और भारतीय क्रिकेटर का नाम जुड़ चुका है। जी हां भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के बायोपिक की घोषणा हो चुकी है।

Ad

हालांकि अभी इस फिल्म के सारे किरदार के बारे में तो पूरी तरह से कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने फिल्म में अपने किरदार के लिए एक अभिनेता का नाम जरूर लिया है। उनका कहना है कि वह अभिनेता उनके किरदार पर फिट बैठता है। स्पोर्टसकीड़ा के साथ इंटरव्यू में युवराज सिंह ने बताया कि वह अपने किरदार में बॉलीवुड के इस स्टार को देखना चाहेंगे।

युवराज सिंह ने दिए मजेदार सवालों के जवाब

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने स्पोर्टकीड़ा के साथ इंटरव्यू में कई अहम सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि आप अपने जीवन में किस खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए चुनेंगे? और आपकी फेवरेट आईपीएल टीम कौन है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और इस वक्त फेवरेट आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स है।

youtube-cover
Ad

इसके बाद मजेदार सवाल पूछा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वह कौन सा खिलाड़ी है जो उनका अच्छा दोस्त है, उन्होंने मजाकिया अंदाज में शोएब अख्तर का नाम लिया। इसी कड़ी में युवराज सिंह से उनकी बायोपिक से जुड़ा सवाल पूछा गया कि आप अपनी बायोपिक में किस अभिनेता को देखना चाहेंगे तो उन्होंने बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल का नाम लिया।

आपको बता दें कि युवराज सिंह की बायोपिक में उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में दबंग गर्ल फातिमा का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इस नाम पर फिल्म निर्माताओं ने किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है।

युवराज को भारत रत्न मिलना चाहिए- योगराज सिंह

युवराज सिंह के पिता योगराज इन दिनों काफी सुर्खियों में है। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपील की है कि उनके बेटे को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। युवराज सिंह ने कैंसर से जूझते हुए भारत को विश्व विजेता बनाया था, जिसके चलते वह इस सम्मान के हकदार हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications